भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
सी एल गौर रायसेन
बाल्मीकि रामायण जी के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई, इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव के साथ वाल्मीकि जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, महामंत्री राजेश पंथी,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, सहकार्यालय मंत्री बबलू ठाकुर, मीडिया प्रभारी सी एल गौर, राजू चौरसिया सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं नगर मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि जी की जयंती पर संकल्प लिया कि उनके द्वारा रचित पवित्र ग्रंथ रामायण जी के बताए गए मार्ग पर चलकर अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे।