शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
तहसील के आंगनवाड़ी केंद्रों पर इस बार पोषण पखवाड़ा जागरूकता और प्रेरणा का अनोखा संगम बन गया है। परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी और सेक्टर सुपरवाइजर संगीता ठाकुर द्वारा यहां केवल पोषण संबंधी जानकारी ही नहीं दे रहे , बल्कि लोगों में स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प भी जगा रहे है।
सुल्तानगंज सेक्टर अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र चांदौड़ा , मढिया ग़ुसांई, बेरसला,जमुनिया पिपलिया ,गुलवाड़ा आदि पर लगाए गए विशेष पोषण स्टॉल में महिलाओं और किशोरियों को यह सिखाया गया कि थाली में जितने अधिक रंग होंगे, शरीर उतना ही मजबूत रहेगा। अनाज, दाल, हरी सब्जियां, दूध और मौसमी फल को नियमित आहार में शामिल करने का संदेश दिया गया। खासतौर पर किशोरियों को समझाया गया कि आयरन और प्रोटीन से भरपूर भोजन न सिर्फ उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी की नींव भी मजबूत करेगा।
कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा राजा,दुर्गा तिवारी, सुनीता गोस्वामी और ग्रामीण महिलाओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अब “फास्ट फूड” की बजाय घर के पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देंगी। पूरे माहौल में उत्साह और उम्मीद का ऐसा रंग बिखरा कि यह संदेश घर-घर तक पहुंचा – “सही पोषण से ही देश रोशन होगा।”