सुरेन्द्र जैन धरसीवा
इस्पात गोदावरी फेक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे के चौथे दिन सोमवार को भाजपा नेताओं ने फेक्ट्री के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया ओर घटना को लेकर प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया
भाजपा नेताओं के धरना को देखते हुए धरसीवा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद रही।

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि घटना प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है उन्होंने घटना में मृत श्रमिकों की आत्मशांति के ईश्वर से कामना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

धरना में मुख्य रूप से धरसीवां से तीन बार भाजपा के टिकिट पर चुनाव जीतकर विधायक रहे पूर्व भाजपा विधायक देव जी भाई पटेल भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सभापति सरोज चंद्रवंशी जनपद सदस्य रुक्मणी वर्मा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विधानसभा भरत सोनी शेखर वर्मा सूरज टंडन, कोमल यदु चुममन सिंह चौहान यूनुस योगेश साहू दीपक साहू दिलेन्द्र यदु दिनेश कुमार अग्रवाल इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे