-बारिश में भी निकले मां के दर्शन करने
-40 स्थानो पर विराजी मां दुर्गा सजी भव्य झांकियां
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बरेली में शारदीय नवरात्र महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रतिवर्ष अनुसार नगर में भव्य झांकियां सजाने की परम्परा बर्षो से चली आ रही आ है ।
40 स्थानो पर घट स्थापना
नगर में भव्य एवं सुन्दर देवी प्रतिमाओ की अनेक स्थानों पर घट स्थापना की गयी है नवरात्र महोत्सव का आज सातवां दिवस हैं।
शक्ति धाम मंदिर, खेड़ापति माता मंदिर,बराही माता, मंदिर, चौधरी चौक दुर्गा शक्ति मन्दिर, तहसील दुर्गा मंदिर, मां काली मंदिर, दुर्गा मंदिर मानस भवन, जहां स्थायी देवी जी की घट स्थापना है जहां प्रतिदिन मानता की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है नवरात्र महोत्सव पर मंदिरों की साज-सज्जा की जाती है ।

शक्ति धाम मंदिर बड़ा बाजार–
बड़ाबाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर बर्षो पुराना मंदिर है जहां पहले देवी प्रतिमा की स्थापना नवरात्र पर्व पर की जाती थी,देवी भक्त स्व.शंकर सिंह सेंगर जी की असीम भक्ति भाव से इस स्थान पर 25 बर्ष के लगभग देवी प्रतिमा का अनुष्ठान हुआ प्रतिवर्ष अष्टमी के दिन नवरात्र पर दूर दूर के क्षेत्रों से अपनी इच्छा पूर्ति एवं झाड़ फूंक के लिये रोग मुक्त होने आते हैं।
खेड़ापति माता मंदिर –
प्रसिध्द खेड़ापति माता मंदिर पर माताये बहनें एवं भक्त गण हजारों की संख्या में प्रातः 4वजे से शाम 4वजे तक जलाभिषेक करने आते हैं ।

बराही माता मंदिर
नगर के काजी मोहल्ला घोघरा नदी के किनारे कुल देवी वराही माता का मंदिर है जहां भक्तिभाव से श्रद्धालु नवरात्र पर पूजा-अर्चना कर अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते हैं।इसी तरह प्रत्येक मंदिरों में नवरात्रि पर भक्तों की अपार भीड़ रहतीं हैं।
नगर में स्थापित 40स्थानो पर लगी झांकियां
शारदीय नवरात्र महोत्सव पर नगर में लगभग 40स्थानो पर मां जगदम्बा की भव्य एवं सुन्दर विशाल प्रतिमाओं की घट स्थापना की गयी है। चौधरी चौक में शारदाबाई का मंदिर वनाया गया है जो नगर की सजी झांकियों में भव्य है 200फिट की ऊंचाई पर झांकी सजाई गयी है सीढ़ियों पर चढ़ कर जाना पड़ता है।

नाहर कालोनी,किनगी रोड,पशु चिकित्सा लय रोड,बाबड़ी मोहल्ला,एल आई, सी आफिस , एम.पी .ई .वी.,दाल मिल रोड,नया वस स्टेन्ड,होली चौंक, उदयपुरा रोड,धोखेड़ा, चैनपुर रोड, छीपा मोहल्ला छोटा बाजार आदि में भव्य एवं सुन्दर सुन्दर झांकियां सजाई गई है।