शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
पुलिसकर्मियों को शारिरिक रूप से फिट रहने का मूल्यांकन पुलिस विभाग द्वारा समय -समय पर किया जाता है।
इसी तारतंभ में सीहोर जिला मुख्यालय पर 64 वीं अंर्तजिला मध्य जोन भोपाल पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 15 सितंबर से 19 सितंबर तक संपन हुई।
खेल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पहुंचे पुलिसाधिकारों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने पर रायसेन जिले के पुलिसाधिकारों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
रायसेन जिले के बेगमगंज थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम रघुवंशी ने 20 किमी पैदल चाल में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं 85 किलो ग्राम वेट कुश्ती में प्रथम एवं जूडो प्रतियोगिता में भी उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करके वरिष्ठ पुलिसाधिकारों की प्रशंसा प्राप्त की।
सिहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एएसआई रघुवंशी को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे , एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , थानाप्रभारी राजीव उइके सहित सभी साथी पुलिकर्मियों द्वारा रघुवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उनके बेगमगंज आगमन पर थानाप्रभारी राजीव उइके सहित सभी पुलिकर्मियों द्वारा पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया गया।