शिवपुरी में तीन दिवसीय मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई, पूरे जोश के साथ खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
– जिला मुख्यालय पर 19 से से 21 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही प्रतियोगिता
– कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस की तीन दिवसीय प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 19 से से 21 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन की 48 वर्ष पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस संघ द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पूरे उत्साह के साथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न वर्गों में जोश के साथ मैच खेले जा रहे हैं। खिलाड़ियों का उत्साह यहां देखते ही बन रहा है। शिवपुरी में चल रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी यहां भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 11 बॉयज वर्ग में संभव अरोरा और मोक्ष जैन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। अंडर 15 गर्ल्स वर्ग में साक्षी कश्यप भी प्री क्वार्टर फाइनल पहुंची। इस प्रतियोगिता में तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का कुटुंबले, अद्विका अग्रवाल व भव्या राव भी भाग ले रही हंै और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं।
मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने बताया कि शिवपुरी में यह प्रतियोगिता 19 सितंबर से प्रारंभ हुई है और 21 सितंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का कुटुंबले ने बताया कि शिवपुरी में प्रतियोगिता अच्छे स्तर की की जा रही है और यहां सारी सुविधाएं मौजूद हैं जिसके कारण खिलाड़ी पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं।