मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज के संकुल के अंतर्गत आने वाले पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल ग्राम सेमरा के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गतऔद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने भोपाल में स्थित मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का विजिट किया।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न तकनीकी व व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को भविष्य में किए जाने वाले कोर्स और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी विषय के छात्रों को आधुनिक तकनीकों, कंप्यूटर लैब्स और डिजिटल संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आईटी क्षेत्र में उपलब्ध भविष्य के कोर्स, उच्च शिक्षा और रोजगार अवसरों से अवगत कराया।

इस मौके पर सेमरा विद्यालय की प्राचार्य अस्मत बेगम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एबं व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी प्रकाश मीणा ने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण से छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है और उन्हें आगे के करियर विकल्पों की जानकारी भी मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कौशल सिंह यादव,नईम खान,राशिद खान,प्रदीप कोली,संतोष मालवीय,नीलम व्योहार,जहीर खान ,ओमवती आर्य ,मुमताज़ खान,प्रकाश मेहरा,प्रतिभा यादव,अनुश्री जैन रचना नामदेव ,शुभम जाटव एबं समस्त शिक्षको ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं ने इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी अनुभव बताया।