विजी लवानिया गौहरगंज, रायसेन
गौहरगंज अधिवक्ता परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जे पी चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष पद पर विनोद यादव कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम यादव, सचिव पद पर राजेश गौर सहसचिव पद पर देवेंद्र शर्मा, ग्रंथपाल के पद पर अमिताभ शर्मा चुनाव में विजयी हुए। उक्त चुनाव के बाद सभी अधिवक्ता न्यायालय परिसर में ढ़ोल की थाप पर झूमे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश वर्मा (बंटी) चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये। चुनाव में जे पी चतुर्वेदी को 72 वोट मिले वहीं, उनके विपक्ष में खडे हुए बृजेश चौहान को 30 वोट मिले। बृजेश चौहान इस चुनाव से पहले गौहरगंज अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष थे।