Let’s travel together.

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मिला सी.एस.आर. एक्सीलेंस अवार्ड 

0 269

– थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025
शिक्षा श्रेणी में ‘एकल विद्यालय पहल’ के लिए सम्मानित किया गया

सुरेंद्र जैन धरसीवा

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 के अंतर्गत समाज में सार्थक और टिकाऊ बदलाव ला रही श्रेष्ठ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहलों को सम्मानित किया गया जिसमें सिलतरा की इस्पात गोदावरी एंड पावर लिमिटेड को अवार्ड से सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम का आयोजन एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ एवं सर्वहितम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया तथा एनआईटी रायपुर सह-आयोजक रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्निका शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए बाल श्रम उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं के सशक्तिकरण, मातृ-कौशल विकास तथा सामुदायिक प्रगति की ओर और अधिक गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि बच्चों और समाज का भविष्य सुरक्षित और सशक्त हो सके।

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के चेयरमैन  राजीव अग्रवाल ने अपने मुख्य उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “सीएसआर का वास्तविक अर्थ समाज को वही लौटाना है जो हम उससे लेते हैं।” उन्होंने आगे शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने में CSR की भूमिका पर बल दिया और इसे राज्य के समावेशी विकास की अनिवार्य शर्त बताया।

इस अवसर पर गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। GPIL द्वारा संचालित एकल विद्यालय पहल के अंतर्गत राज्य के वनीय एवं आदिवासी अंचलों में सरकारी विद्यालयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस पहल ने दूरस्थ क्षेत्रों के वंचित बच्चों व समुदायों को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पुरस्कार GPIL के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस दौरान कंपनी के निदेशक  दिनेश अग्रवाल,  प्रखर अग्रवाल,  प्रताप अग्रवाल, एवीपी  संजय श्रीवास्तव, एजीएम सुश्री योगिता रावत तथा फील्ड सुपरवाइजर  सुरेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सामूहिक CSR प्रयास समाज के अविकसित और आदिवासी क्षेत्रों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मान्यता के साथ, थिंक-सो इम्पैक्ट अवार्ड 2025 उन संगठनों के लिए मानक स्थापित करता है जो छत्तीसगढ़ के समावेशी और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811