मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया गांव पर मिलिट्री से सेवानिवृत हुए बनवारी लाल लोधी निवासी मुड़िया खेड़ा, संतोष नायक बेलगांव कर्नाटक और अजय सिंह पिता मोहर सिंह तलेन गांव जिला सीहोर का दीवानगंज, कुलहड़िया, अंबाडी, सेमरा सहित आसपास गांव के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मला पहनाकर कर, तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। तीनों ही दोस्त 31 अगस्त को मिलिट्री से सेवा निवृत्त हुए हैं। तीनों ही दोस्तों ने अपने जीवन काल में 20 साल 19 दिन तक मिलिट्री में ज्यादातर दिन एक साथ रहते हुए जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, जयपुर,जबलपुर, और सागर में बिताए हैं। तीनो ही दोस्तों का एक साथ निवृत होने पर क्षेत्र में जश्न का माहौल है। घर पर पहुंचने पर बनवारी लाल लोधी की धर्मपत्नी उषा लोधी ने पति के माथे पर तिलक लगाकर फूल माला पहनकर आशीर्वाद लिया। बनवारी लाल ने भी अपने पिता शिबू लाल माता मोती बाई के पैर छूकर हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लिया।

मिलिट्री से सेवानिवृत्त सैनिक जब अपने गांव लौटता है, तो ग्रामीण अपने वीर सपूतों का भव्य स्वागत करते हैं, जिसमें गाजे-बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकालना, पुष्प वर्षा करना, और भारत माता की जय के नारे लगाना शामिल है। इस स्वागत समारोह में परिवारजन, रिश्तेदार, दोस्त और आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कई बार देश भक्ति गीत भी गाए गए। यह स्वागत भारत के प्रति भारतीय सेना के सैनिकों के त्याग और बलिदान का सम्मान करने का एक तरीका है। सशस्त्र सेनाओं में तैनात जवानों के प्रति सम्मान, आदर और क्रेज समाज के हर व्यक्ति के मन में है। जैसे ही सैनिकों की कोई खबर गांव-शहर में पहुंचती है तो हर कोई उनका उत्साह वर्धन करने पहुंच जाता है।

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम मुड़िया खेड़ा में जन्मे सेना के जवान बनवारी लाल लोधी रविवार को जब सेना से रिटायर होकर अपने घर लौटे तो उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा। उनके सम्मान में गांव में धूमधाम से रैली भी निकाली। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही की , पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय दीवानगंज में 12 वीं तक पढ़ाई की है। 2006 में उनकी नौकरी मिलिट्री में लग गई। तभी से लेकर आज तक उन्होंने अपने जीवन के 20 साल 19 दिन भारतीय सेना में में दिए।
स्वागत करने वालों में महेश वर्मा ,चंचल मीना, सुनील साहू ,अजय राजपूत ,हेमन्त लोधी ,श्रवण शर्मा ,उधम सिंह, रितेश चौकसे ,विजय साहू ,सुनील शर्मा, भूरा लोधी सभी मित्रगण और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।