मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गीदगढ़ गांव से सामने आई अंतिम संस्कार की एक हैरान करने वाली तस्वीर जिसमें सिस्टम की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को तिरपाल का सहारा लेना पड़ा। बारिश के मौसम में यह स्थिति और भयावह हो जाती है।
रविवार शाम को गीदगढ़ निवासी 60 वर्षीय रामनारायण शर्मा का निधन हो गया था। बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान आई बारिश ने सारा काम बिगाड़ दिया और चिता भीग गई। इससे आग जलने में दिक्कत आने लगी। इस गांव के मुक्तिधाम में बारिश से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को तिरपाल के सहारे चिता को किसी तरह से जलाया गया। परिजन और ग्रामीण भीगते हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस मार्मिक तस्वीर ने रायसेन में शासन के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले शमशान घाट की टीन सेट हवा में उड़ गया था तभी से आज तक ऐसा ही पड़ा हुआ है। कुछ टीन शमशान शमशान घाट से गोल हो गई। सबसे ज्यादा समस्या बारिश के दिनों में होती है ऐसे में अंतिम संस्कार करना सबसे बड़ा दुखदाई होता है।
दीवानगंज क्षेत्र के आसपास आज भी कई गांवों में मुक्तिधाम (श्मशान घाट) में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण, बारिश के दौरान ग्रामीणों को तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। श्मशान घाट पर टीन शेड न होने या जर्जर होने की वजह से, बारिश या धूप से बचने के लिए तिरपाल का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे अंतिम संस्कार का कार्य सम्मान के साथ नहीं हो पाता है। गीदगढ़ के लोगों ने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

इनका कहना है
शमशान घाट तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता भी उपलब्ध नहीं है कुछ दिन पहले सरपंच द्वारा रास्ते मे मुरम डलवाई गई है मुक्तिधाम की जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है।
शुभम विराट धाकड़ स्थानीय निवासी गीदगढ़
1 साल से श्मशान घाट के ऊपर तीन सेट नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। बारिश के समय में अंतिम संस्कार करना नामुमकिन जैसा हो जाता है मगर ग्रामीणों को फिर भी अंतिम संस्कार करना पड़ता है। प्रताप शर्मा सुरक्षा सेवा समिति गीदगढ़
श्मशान घाट के ऊपर जो टीन लगी हुई थी वह हवा उड़ गई, कुछ गायब हो गई अब अंतिम संस्कार करने में काफी समस्या आ रही है। कल ही एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करने में काफी समस्या आई।
वृंदावन शर्मा स्थानीय निवासी गीदगढ़
जो श्मशान घाट बना हुआ है वह ना तो कोई नक्शे में है और ना ही कोई खसरा क्रमांक है। पूर्व विधायक गौरीशंकर शेजवार द्वारा श्मशान घाट का निर्माण किया गया था काफी समय होने के कारण अब क्षतिग्रस्त अवस्था में हो गया है। कई लोगों ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण कर रखा है।
लीला किशन अहिरवार सरपंच गीदगढ़