बरेली रायसेन । 29 अगस्त को जिले के बरेली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जिसमे एक नवजात बालिका को कचरे की गाड़ी में फेंका गया जीवित नवजात बालिका को कचरा गाड़ी ड्राइवर ओर कुसह समाजसेवी अस्पताल लेकर पहुचे सिविल अस्पताल के डाकररो ने तुरंत बच्ची का उपचार शुरू किया और बेटी आज स्वस्थ्य है आईएसएम मामले कल रात मोड़ आया और इस बच्ची को जन्म देने बाली मा को ढूंढ निकाला गया महिला से बरेली पुलिस पूछताछ कर रही है ।

– महिला घरों में काम कर अपना गुजारा करती है इस महिला को पहले से एक बेटी है अपने पति से अलग रह रही महिला का प्रेमप्रसंग चल रहा था उसी परिणति है जो बेटी पैदा हुई अब महिला बेटी को अपनाने से मना कर रही है बरेली पुलिस अभी तक प्रेमी के पास नही पहुच पाई या एक गरीब लाचार मा एक बार फिर दबंगो की हबस का शिकार बनकर रह जायेगी कल से आज तक बरेली पुलिस इस मामले में बेटी का बाप कौन है पता नही कर सकी जबकि महिला बाकायदा नाम बता रही है महिला को मीडिया से भी दूर रखा जा रहा है