Let’s travel together.

बेटी के जन्म लेते ही मां बाप ने दिखाई क्रूरता ,फेंका कचरा गाड़ीमें

0 237

– परिषद् कर्मचारी की लापरवाही आयी सामने

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

बरेली को पढ़ाओं,कोख में मत मारो बेटी लक्ष्मी है,बेटी से तो घर है बेटी दो कुलों की आन,वान,शान है इन सुंदर सुंदर लच्छेदार बातों से भावुक तो किया जा सकता है पर कुत्सित मानसिकता को बदलना बहुत ही मुश्किल है राक्षसी प्रवृत्ति की नहीं मिटाया जा सकता न जाने कितनी मासूमों को कोख में मारा जाता है कितनों को पाप के घड़े का भागीदार वनाया जाता है नगर बरेली में भी राक्षसी प्रवृत्ति के मां बाप बसते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण नगर बरेली में मिला पर ऐसे भी मानव है जो नारी जाति के सम्मान और रक्षा के लिये तत्पर रहते हैं।
24घंटे वीत गये पर अभी तक नवजात के मां बाप का पता नहीं लग सका।
घटना उस वक्त की है जब प्रतिदिन की तरह नगरपरिषद का वाहन नगर का कचरा लेने जाती है तब बार्ड क्र.13मे मानवीयता को झकझोर देने वाली, शर्मनाक घटना उजागर होती है उसे पाप की निशानी कहने या उन मां बाप की मजबूरियां जो इस अंजाम तक इस नवजात शिशु वालिका को कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी में फेंक देती है जिसका पता उस कर्मचारी को नहीं चलता जो वाहन चालक है पता जब चलता है जब एक महिला कचरा डालने के लिए वाहन रूकवाती है महिला उस नवजात वालिका की रोने की आवाज सुन लेती है ।तब वाहन चालक को बताती है । पुलिस को सूचना मिलती है नवजात को समाजसेवी यो की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया जाता है उसका प्रथमिक उपचार किया जाता है नवजात पूर्णतः स्वस्थ हैं सुन्दर भी है देखनेवाले नवजात के प्रति दयालुता दिखा रहे हैं।
राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने हर सम्भव नवजात की देखभाल एवं उसकी सुरक्षा की जबावदारी व शासन की मदद की बात कही।नवजात को गोद लेने वाले नि संतान माता-पिता एवं समाज सेवी मानवता के रक्षक लेटी को रखने उसका पालन पोषण के लिये तैयार हैं। फिलहाल मामले की बरेली पुलिस जांच कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811