सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धरसीवा थाना के सिलयारी चौकी अंतर्गत किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिहार निवासी आरोपी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी भूपेन्द्र यादव पिता स्व बहरू राम यादव उम्र 39 वर्ष निवासी मंगसा पानी टंकी के पास ने पुलिस चौकी सिलयारी में रिपोर्ट दर्ज कराईं कि 6 जून की शाम उसकी नाबालिक लडकी सहेली के साथ गई थी तभी आरोपी नंदकिशोर यादव ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिस पर पर पुलिस ने अपराध धारा 354भांदवि 8,9(m),10 पाक्सो एक्ट रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नंदकिशोर यादव पिता स्व निरो यादव उम्र 32 वर्ष सा0 ग्राम गडिया वार्ड न. 10 थाना बनगांव जिला सहरसा बिहार हाल पता गा्रम मंगसा पानी टंकी के पास चैकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर छ0ग0 को दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ताकेश्वर पटेल , नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी धरसीवां श्री शिवेन्द्र सिह राजपुत के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अपराध के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत चौकी प्रभारी सिलयारी थाना धरसीवां द्वारा कार्यवाही की गई।