प्रतिमाओ को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, विभिन्न आकृति में दिखेंगी इस बार प्रतिमाएं
सी एल गौर रायसेन
आगामी 27 अगस्त दिन बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गौरी नंदन भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना एवं विशेष पूजा अर्चना की जाएगी इस शुभ दिन से ही 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव की शानदार शुरुआत होगी । उत्सव को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है खासकर बच्चों में विशेष उत्साह श्री गणेश उत्सव को लेकर देखने में आ रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शहर के विभिन्न मोहल्ले में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं विभिन्न आकृतियों में स्थापित की जाएगी जहां 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना आरती प्रसादी वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

वहीं दूसरी ओर श्री गणेश उत्सव को लेकर मूर्तिकारों ने भी प्रतिमाएं बनाने की गति को तेज कर दिया है मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं नगर में 500 से लेकर 50 हजार की कीमत वाली प्रतिमाएं भी आकर्षक आकृतियों में निर्मित की गई है जो कि लोगों का मन मोह रही है । इस बार कलाकारों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमाएं बहुत ही सुंदर तरीके से बनाई गई हैं भगवान गणेश कहानी चूहे पर सवार तो कहीं डमरू के साथ तो कहीं शंकर पार्वती जी के साथ तो कहीं हनुमान जी के साथ तो कहीं झूले पर बैठे हुए तो कहीं नृत्य करते हुए मुद्रा में इस बार बड़े ही आकर्षक रूप में भगवान गणेश की प्रतिमाएं आम दर्शकों को दर्शन करने के लिए मिलेंगी।

शहर से लेकर गांव गांव तक श्री गणेश उत्सव की तैयारी व्यापक स्तर पर शुरू हो गई है, नगर के पाटनदेव एवं रामलीला मैदान में मूर्तिकारों द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप देकर सजाया जा रहा है। विभिन्न मोहल्ले में गठित श्री गणेश उत्सव समितियो के माध्यम से समिति के सदस्य श्री गणेश उत्सव की तैयारी में जुट गए हैं।