Let’s travel together.

स्कूली वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत , तीन बच्चे घायल एक भोपाल रिफर

0 155

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को स्कूल ला रहे
स्कूली वाहन में सामने से आने वाले दूसरे स्कूल के वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बस में सवार पांच बच्चों मैं तीन के सर में चोट आई है जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नगर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां एक बच्चे के सर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल भोपाल रेफर किया गया है।

घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर फरियादी राम सिंह राजपूत निवासी उदयगिरि के द्वारा थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि मैं डैफोडिल स्कूल की बेन चलाता हूं सुबह 8:00 बजे दिमाडा और अकोला के बीच ढीमनढाना के पास सामने से आ रही गुरुकुल स्कूल की बिंगर क्रमांक एमपी 04 बीसी 2987 ने मेरी बेन एमपी 04 ZZ 5302 को सामने से टक्कर मर दी
जिसमें मेरी बेन में सवार यथार्थ ठाकुर 10 वर्ष , धनवीर ठाकुर 10 वर्ष शुभ ठाकुर 10 वर्ष के सर में चोट आई है। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल नगर की सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन शुभ ठाकुर के सर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल भोपाल रेफर किया गया।

घटना के दौरान स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर क्या है , एवं फिर होने के बाद कौन सा वहां थाने में खड़ा किया गया है एवं क्या नंबर है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811