यशवंत सराठे बरेली रायसेन
ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को स्कूल ला रहे
स्कूली वाहन में सामने से आने वाले दूसरे स्कूल के वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बस में सवार पांच बच्चों मैं तीन के सर में चोट आई है जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नगर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां एक बच्चे के सर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल भोपाल रेफर किया गया है।

घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर फरियादी राम सिंह राजपूत निवासी उदयगिरि के द्वारा थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि मैं डैफोडिल स्कूल की बेन चलाता हूं सुबह 8:00 बजे दिमाडा और अकोला के बीच ढीमनढाना के पास सामने से आ रही गुरुकुल स्कूल की बिंगर क्रमांक एमपी 04 बीसी 2987 ने मेरी बेन एमपी 04 ZZ 5302 को सामने से टक्कर मर दी
जिसमें मेरी बेन में सवार यथार्थ ठाकुर 10 वर्ष , धनवीर ठाकुर 10 वर्ष शुभ ठाकुर 10 वर्ष के सर में चोट आई है। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल नगर की सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन शुभ ठाकुर के सर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल भोपाल रेफर किया गया।

घटना के दौरान स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर क्या है , एवं फिर होने के बाद कौन सा वहां थाने में खड़ा किया गया है एवं क्या नंबर है