रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
नगर मंडीदीप के नागरिकों ने स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ जोरदार आपत्ति जताते हुए बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय राजपूत ने नगरवासियों की ओर से सहायक प्रबंधक, मध्य प्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंडीदीप को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है!कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल तीन से चार गुना तक बढ़ गया है!जिससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। नागरिकों ने बताया कि जितना वेतन मिलता है! उसका अधिकांश हिस्सा केवल बिजली बिल जमा करने में चला जाता है। इससे परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है।
नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया है! कि स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर विभागीय अधिकारी जबरन कनेक्शन काट देते हैं! और अभद्रता करते हैं। साथ ही, लाइन बहाल करने के लिए अवैध वसूली की जाती है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है! कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगरवासी सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन करने को बाध्य होंगे। इसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।