-कार्यक्रम आयोजित कर बोले प्रधान अब रुके हुए विकास कार्यों को मिलेगी गति
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पंचायत प्रधानों को वित्तीय अधिकार लौटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 12 दिन बाद ही अपना फैसला पलट दिया। सीएम ने कहा कि जनता की ताकत से ही सारे काम होते हैं। इसलिए प्रधानों को प्रशासकीय अधिकार लौटा रहा हूं। सीएम ने पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर वित्तीय अधिकार लौटाने की घोषणा की। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह प्रशासकीय समिति और प्रधानों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने प्रधानों से कहा कि पंचायत चुनाव डिले हुए तो प्रशासकीय समिति बनाकर आपको दायित्व सौंपा था। अब पंचायत चुनाव में व्यवधान आ गया है। मेरी दृढ़ मान्यता है कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं, इसीलिए प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष और सचिव बनाकर आपको जिम्मेदारी फिर से सौंपी जा रही है। वित्तीय अधिकार मिलने की घोषणा होते ही सांची जनपद क्षेत्र के सुनारी सलामतपुर, रातातलाई, शाहपुर, पगनेश्वर, कचनारिया, मेढ़की पंचायतों के प्रधानों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता किरार का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की है। आभार व्यक्त करने को लेकर सलामतपुर पंचायत कार्यालय में सोमवार के दिन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सुनारी सलामतपुर पंचायत प्रधान मूलचंद यादव, शाहपुर पंचायत प्रतिनिधि टीकाराम पाल, परवारिया प्रधान अज्जू खान, पगनेश्वर प्रधान रूप सिंह लोधी, भाजपा नेता प्रदीप यादव, नीतेश चिंटू जैन, अज़ीम मंसूरी, संजय लोहट, प्रहलाद आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सलामतपुर पंचायत के प्रधान मूलचंद यादव, शाहपुर प्रतिनिधि टीकाराम पाल, परवारिया प्रधान अज्जू खान व पगनेश्वर प्रधान रूप सिंह लोधी ने कहा कि पिछले एक माह से पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य रुके हुए थे। वित्तीय अधिकार मिलते ही अब विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। और कार्यों को पूरा करने के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल को अच्छी तरह से फॉलो किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी मुद्दे को लेकर रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार की अगुवाई में पंचायतीराज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम हाउस भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। और उनसे आग्रह किया था कि फिर से पंचायतों के वित्तीय अधिकार प्रधान को वापस देने का निवेदन किया था।
बाइट-श्रीमती अनीता किरार अध्यक्ष जिला पंचायत रायसेन