मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज कहीं ना कहीं आवारा पशुओं की मौत हो रही है इन पशुओं को रखने वाला व्यक्ति ना ध्यान दे रहा है ना ही सरकार इन आवारा पशुओं की ओर ध्यान दे रही है। जिससे इन आवारा पशुओं की रोज कहीं ना मौत हो रही है। यह जानवर दिन भर जंगलों में घूमते हैं जैसे ही शाम होती है तो वह सूखे में आकर रोड पर बैठ जाते हैं। क्योंकि रोड पर प्रदूषण होने के कारण मच्छर जानवरों को नहीं खाते हैं। इसलिए ज्यादातर बारिश के समय पशु रोड पर आकर बैठ जाते हैं। वाहन चालक रात के समय इन आवारा पशुओं को देख नही पाते हैं जिससे आवारा पशुओं के ऊपर वाहन चढ़ जाता है। जिससे इनकी मौत हो जाती हैं।

मंगलवार बुधवार रात को बालपुर चौराहा पर को अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय रोड से नीचे फीका गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह आवारा कुत्ता नोचते हुए नजर आए। यहां एक दिन की बात नहीं है रोज रोड पर पशुओं की मौत हो रही है पशुओं की इतनी मौत होने के बाद भी प्रशासन मृत पशुओं को नहीं उठाता इन मृत पशुओं को आवारा कुत्ते नोचते रहते हैं। जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू के कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं।
बता दे की दीवानगंज छेत्र के 10 किलोमीटर के अंदर तीन गौशालाओं का निर्माण 5 साल से चल रहा है। जिनमें से एक गौशाला पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है। लेकिन दो गौशाला में थोड़ी बहुत कमी के कारण गौशाला में पशुओं को नहीं छोड़ा जा सका है। अगर गौशाला पूर्ण रूप हो तैयार हो जाती तो इन आवारा पशुओं की इस तरह मौत नहीं होती।

बेरखेड़ी चौराहा से लेकर बालमपुर घाटी तक आवारा पशु की बहुत अधिक दुर्दशा खराब हो रही है वाहनों की रफ्तार भी बहुत अधिक अना धुन होती है जिससे कहीं ना कहीं दुर्घटना होती रहती। जिससे भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक महीने के अंदर ही बालमपुर घाटी से लेकर बरखेड़ी चौराहे तक 25 पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी किसी भी वाहन चालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।