Let’s travel together.

हाईवे 18 पर रोज हो रही है पशु की मौत, 10 किलोमीटर मार्ग में15 दिन में 13 पशुओं की मौत

0 80

मुकेश साहू  दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज कहीं ना कहीं आवारा पशुओं की मौत हो रही है इन पशुओं को रखने वाला व्यक्ति ना ध्यान दे रहा है ना ही सरकार इन आवारा पशुओं की ओर ध्यान दे रही है। जिससे इन आवारा पशुओं की रोज कहीं ना मौत हो रही है। यह जानवर दिन भर जंगलों में घूमते हैं जैसे ही शाम होती है तो वह सूखे में आकर रोड पर बैठ जाते हैं। क्योंकि रोड पर प्रदूषण होने के कारण मच्छर जानवरों को नहीं खाते हैं। इसलिए ज्यादातर बारिश के समय पशु रोड पर आकर बैठ जाते हैं। वाहन चालक रात के समय इन आवारा पशुओं को देख नही पाते हैं जिससे आवारा पशुओं के ऊपर वाहन चढ़ जाता है। जिससे इनकी मौत हो जाती हैं।

मंगलवार बुधवार रात को बालपुर चौराहा पर को अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय रोड से नीचे फीका गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह आवारा कुत्ता नोचते हुए नजर आए। यहां एक दिन की बात नहीं है रोज रोड पर पशुओं की मौत हो रही है पशुओं की इतनी मौत होने के बाद भी प्रशासन मृत पशुओं को नहीं उठाता इन मृत पशुओं को आवारा कुत्ते नोचते रहते हैं। जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू के कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं।
बता दे की दीवानगंज छेत्र के 10 किलोमीटर के अंदर तीन गौशालाओं का निर्माण 5 साल से चल रहा है। जिनमें से एक गौशाला पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है। लेकिन दो गौशाला में थोड़ी बहुत कमी के कारण गौशाला में पशुओं को नहीं छोड़ा जा सका है। अगर गौशाला पूर्ण रूप हो तैयार हो जाती तो इन आवारा पशुओं की इस तरह मौत नहीं होती।

बेरखेड़ी चौराहा से लेकर बालमपुर घाटी तक आवारा पशु की बहुत अधिक दुर्दशा खराब हो रही है वाहनों की रफ्तार भी बहुत अधिक अना धुन होती है जिससे कहीं ना कहीं दुर्घटना होती रहती। जिससे भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक महीने के अंदर ही बालमपुर घाटी से लेकर बरखेड़ी चौराहे तक 25 पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी किसी भी वाहन चालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811