रायसेन । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज बेबी कान्वेंट विद्यालय में शिक्षा का इस्लामीकरण के विरोध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने स्पष्ट किया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में विशेष धर्म आधारित शिक्षा थोपना संविधान की भावना और शिक्षा की मूल आत्मा के विरुद्ध है।
अभाविप ने मांग की कि विद्यालय की मान्यता रद्द की जाए। और छात्रों पर किसी प्रकार का धार्मिक पक्षपात न थोपा जाए। शिक्षा का उद्देश्य केवल राष्ट्रभक्ति, संस्कार और ज्ञान का विकास होना चाहिए, न कि किसी विशेष धर्म का प्रचार।
विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक अश्विनी पटेल ने कहा कि यदि शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन की और व्यापक किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान विभाग संयोजक अश्विनी पटेल,
जिला संयोजक शुभम सेन, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज तोमर, नगर मंत्री अभिषेक चंदेल, दीपक तिवारी, जय यादव, समस्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।