भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल की एन सी सी के सीपीएल आबिद खान ने 79वे स्वतंत्रता दिवस पर लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय परेड में एनसीसी कंटिंजेंट कमांडर के रूप में नेतृत्व किया

यह अवसर उनके कड़े अनुशासन, नेतृत्व , समर्पण तथा सच्चे देशभक्ति की भावना को दर्शाता है.प्राचार्य डा संजय जैन तथा एनसीसी आफीसर डा वर्षा चौहान ने आबिद खान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य केडिटस को भी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेना चाहिए.