देवेंद्र तिवारी विदिशा
अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने विदिशा जिले में मई व जून माह के पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को पीपीओ का वितरण करते हुए स्मृति स्वरूप आम के पौधे व गीता प्रबोधनी पुस्तिका भेंटकर माला पहनाकर सम्मानित किया है।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने स्वस्थ्यवर्धक बने रहने की शुभकामनांए अभिव्यक्त की है। इससे पहले सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों ने शासकीय सेवाओं के दरम्यिान अपने-अपने अनुभवो को सांझा कर स्मृतियों को यादगार बनाया।
विदिशा गर्ल्स कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ ओजस्विनी जौहरी मेघानी व अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों से अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने भी व्यक्तिगत संवाद कर सेवानिवृत्ति से पूर्व मिलने वाले सभी क्लेम्प के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश्तिा किया गया कि छह माह पूर्व सेवानिृत्त होने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति संबंधी दस्तावेंजो की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। कार्यक्रम को जिला पेंशन फोरम के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी वह पूर्व एल डीएम श्री नरेश मेघाणी ने भी सम्बोधित किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उक्त सम्मान समारोह में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, सहायक पेंशन अधिकारी द्वय श्री कैलाश चक्रवर्ती, जिला पेंशन कार्यालय के श्री जावेद खान समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।