भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को तिरंगा यात्रा अभियान को सफल बनाने दिए निर्देश
सी एल गौर रायसेन
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश भर में चलाए गए हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा की विशेष मौजूदगी में मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ श्री शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं भारत माता के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा अभियान एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ जुट जाए उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसमें बढ़-चढ़कर सभी को भाग लेना है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी आगामी कार्यक्रमों की दी गई है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी तथा सक्रियता के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक हर घर तिरंगा फहराया जाए वही 14 अगस्त को निकलने वाली मौन तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक सहभागी बने उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि तिरंगा यात्रा अभियान के तहत जो भी जिम्मेदारी आपको दी गई है उसका निर्धारित समय पर पालन करें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित राजेश पंथी, वीर सिंह पटेल, आदित्य शर्मा, वीरेंद्र बघेल, सिद्दीक सिद्दीकी, बबलू ठाकुर, देवेंद्र यादव, सीएल गौर,जगदीश अहिरवार, सहित नगर मंडल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री अमित कटियार ने किया।