लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, नपा अध्यक्ष ने लिया हालात का जायजा, झुग्गीवासियों को बांटे भोजन के पैकेट
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के नगर बेगमगंज में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वार्ड क्रमांक 13, 17, 3 और 4 जैसे क्षेत्रों में बारिश का पानी झुग्गी-बस्तियों और कच्चे मकानों तक पहुंच गया है, जिससे रहवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष संदीप लोधी स्वयं वार्ड क्रमांक 13 की बस्ती में पहुंचे और पानी से जूझ रहे परिवारों से हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने झुग्गीवासियों को भोजन पैकेट वितरित किए और आश्वासन दिया कि किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

बारिश से प्रभावित लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा आईटीआई परिसर में अस्थायी रूप से रुकने और सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की गई है। नपा सीएमओ राजेंद्र शर्मा, पार्षद गुलाब रजक, प्रवीण जैन व अन्य कर्मचारी भी राहत कार्य में जुटे हैं।
नगर परिषद का यह मानवीय प्रयास लोगों में राहत और विश्वास दोनों ला रहा है। प्रशासन ने संकट की इस घड़ी में तत्परता का परिचय दिया है।