शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
श्री सियावास हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपकर निर्वाचित घोषित किया।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 29 जुलाई को 11:30 बजे से 2 बजे तक आवेदन फार्म लिए गए, वहीं 2 से 3 बजे तक जमा हुए। केवल डॉ. तोमर ने नामांकन किया, जिससे उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
समिति में इस वर्ष कुल 704 सदस्य (स्थाई 161, अस्थाई 543) पंजीकृत हैं। निर्वाचित समिति में राजेंद्र सिंह तोमर, राजेश यादव, विजय पहलवान, रवि रावत, अजय जाट, संदीप विश्वकर्मा, बबलू यादव, बसंत शर्मा, जुगलकिशोर देवलिया, अवधेश पटेल, संजय राय, संजय सोलंकी, संतोष राय समेत अन्य पूर्व अध्यक्ष शामिल रहे।
डॉ. तोमर के निर्विरोध चुने जाने पर समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और दशहरा मैदान से रामनगर मंदिर होते हुए उनके निवास तक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला।
पूर्व अध्यक्ष संतोष राय के कार्यकाल की सराहना की गई और डॉ. तोमर को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ. तोमर ने कहा कि सभी त्योहार भव्यता से मनाए जाएंगे और कार्यक्रम ऐतिहासिक होंगे। सभी सदस्यों के सहयोग से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।