–निष्ठा का शपथपत्र लेने बाली कांग्रेस पल्लू से बांध कर रखे अपने कार्यकर्ता-रामपालसिंह राजपूत
विजयसिंह राठौड़ ,राजनीतिक विश्लेषक
मप्र में भीषण गर्मी के बीच राजनीतिक तापमान भी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों ने बड़ा दिया है। विदिशा में कांग्रेस प्रत्याशियो से निष्ठा का शपथ पत्र लेने के मामले को अब बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है। बीजेपी के सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री ठा रामपाल सिंह ने आज रायसेन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं पर जमकर चुटकी ली उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओ पर भरोसा नही है। इसलिए वह निष्ठा का शपथ पत्र ले रहे है। लेकिन कांग्रेस शपथ ले या उन्हें अपने पल्लू से बांध कर रख ले..कांग्रेस के कई अच्छे लोग आज भी हमारे संपर्क में है। वह इनकी नीतियों से तंग आकर बीजेपी में शामिल होने के लिए खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगरी निकाय चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है हम कांग्रेस से पहले अपने प्रत्याशियों का चयन कर लेंगे मौजूदा हालात और कांग्रेसी पार्टी की हालत देखकर साफ है कि इन नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत होने वाली है। बीजेपी संगठन प्रभारी ने बताया कि नगरी निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का दावेदार पहले पार्षद बनकर ही आएगा ऐसा पार्टी ने तय किया है अध्यक्ष के नाम की घोषणा पार्टी पहले से तय नहीं करेगी चुने हुए पार्षद अपने बीच से अध्यक्ष का चयन करेंगे। जिसके बाद अब अध्यक्ष पद के समान आरक्षण वाले वार्डो में भी बड़े-बड़े नेताओं के नाम पार्षद पद के लिए सामने आ रहे हैं जिनमें से पार्टी को अपना प्रत्याशी चुनने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भाई आज कांग्रेस पर तंज कसने वाली बीजेपी भी अंतर कलह के कारण आगे परेशान हो सकती हैं।
बाइट- ठा रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक सिलवानी।
बाइट- सुधीर अग्रवाल, जिला संगठन प्रभारी,रायसेन।