पी जी कॉलेज में हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट:धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह:नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन के प्रति जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के उद्देश्य से स्थानीय पी जी कॉलेज में प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के निर्देशन एवं एनएसएस यूनिट द्वारा मतदान
के अधिकार का उपयोग करने छात्रों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर डॉ केपी अहिरवार ने कहा कि जागरूक मतदाता ईमानदारी व निर्भीकता से मतदान कर योग्य जनप्रतिनिधि चुने जिससे गांव और समाज का विकास हो सके जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनके वोटर आई डी कार्ड नहीं बने है वे संबंधित बी एल ओ से संपर्क कर वोटर कार्ड बनवाए। एन एस एस अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी ने वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल लोकतंत्र और समाज के भावी विकास के लिए सही प्रतिनिधि चुने,जो उन्नत भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि पचायत चुनाव की अधिसूचना लागू होने के बाद से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है ऐसे में मतदाताओं की जागरूकता व जिम्मेदारी है कि योग्य प्रतिनिधि को अपना वोट दे।
इस अवसर पर डॉ पी के बिदौलिया, डॉ एन आर सुमन, डॉ रमेश अहिरवार,एकता मसीह, डा.अनिल जैन,धीरज जॉनसन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
न्यूज स्रोत: डॉ अनिल जैन