Let’s travel together.
Ad

समाज के विकास के लिए मतदान अवश्य करें: डॉ केपी अहिरवार

0 228

पी जी कॉलेज में हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट:धीरज जॉनसन,दमोह

दमोह:नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन के प्रति जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के उद्देश्य से स्थानीय पी जी कॉलेज में प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के निर्देशन एवं एनएसएस यूनिट द्वारा मतदान

के अधिकार का उपयोग करने छात्रों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर डॉ केपी अहिरवार ने कहा कि जागरूक मतदाता ईमानदारी व निर्भीकता से मतदान कर योग्य जनप्रतिनिधि चुने जिससे गांव और समाज का विकास हो सके जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनके वोटर आई डी कार्ड नहीं बने है वे संबंधित बी एल ओ से संपर्क कर वोटर कार्ड बनवाए। एन एस एस अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी ने वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल लोकतंत्र और समाज के भावी विकास के लिए सही प्रतिनिधि चुने,जो उन्नत भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि पचायत चुनाव की अधिसूचना लागू होने के बाद से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है ऐसे में मतदाताओं की जागरूकता व जिम्मेदारी है कि योग्य प्रतिनिधि को अपना वोट दे।
इस अवसर पर डॉ पी के बिदौलिया, डॉ एन आर सुमन, डॉ रमेश अहिरवार,एकता मसीह, डा.अनिल जैन,धीरज जॉनसन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

न्यूज स्रोत: डॉ अनिल जैन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रात में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे कलेक्टर ने कहा मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा जो समस्या हो बताएं     |     शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 12वीं तक मिले बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बाल आयोग का प्रस्ताव     |     बेगमगंज न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्रों सहित विभिन्न कार्यो का हुआ लोकार्पण     |     बुधनी विधानसभा उपचुनाव एवं महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |     अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     बुधनीउपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने उपचुनाव जीत दर्ज की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811