बरेली से यशवन्त सराठे
बरेली की सीमा के चारो ओर अतिक्रमण का वोलवाला है ।अतिक्रमण कारियो के हौसले राजनैतिक एवं प्रशासनिक सरक्षण के कारण बुलन्द हो रहे है कच्चे पक्के निर्माण नगर मे धड़ल्ले से चल रहे है।इसके खिलाफ भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद साहू ने आबाज बुलंद की है।
जानकारी के अनुसार कुछ असरदार लोगो ने तो प्रशासन की आड़ मे ही पक्के निर्माण कर लिये ,शहीद स्मारक हो या बाजार की शासकीय भूमि भूमाफियाओ के चगुंल से नही बच सकी सरकार भले ही भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही की बात करे पर बरेली मे भूमाफिया एवं अतिक्रमणकारी सक्रिय वने हुये है।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद साहू ने अतिक्रमण के विरूध्द लिखित आवेदन एस डी एम प्रमोद गूजर को दिया हे। आवेदन मे बड़ा बाजार मे शासकीय भूमि पर किये जा रहे पक्के निर्माण अतिक्रमण कर किया जा रहा है नगर अतिक्रमण की चपेट मे है ।
विनोद साहू का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियो को किये जा रहे अतिक्रमण से अवगत करा देने के वाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी है।