मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हादसे रुकने की वजह दिना दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा कौन सा दिन नहीं जाता जिस दिन 40 किलोमीटर मार्ग पर दुर्घटना नहीं होती है रोज इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।
बुधवार को भी एक बड़ा हादसा होते बाल बाल बच गया। जब एक कार सतना से भोपाल की तरफ जाते समय कर्क रेखा के सामने अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे पलटी खाते हुए फीका गई। कार में तीन से चार लोग सवार थे जो सतना से भोपाल जा रहे थे कर्क रेखा पर स्थित लोगों ने कार में सवार युवकों को बाहर निकला। किसी भी युवक को कोई चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार कार जैसे ही कर्क रेखा के समीप पहुंची थी तो एक कुत्ता अचानक कार के सामने आ गया उसको बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे जाकर पलट गई। कार की टक्कर से कुत्ता की भी घटनास्थल पर मौत हो गई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि बाद में जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया गया। किसी ने भी किसी प्रकार की शिकायत दीवानगंज चौकी पर नहीं की है।