Let’s travel together.

अव्यवस्थित वाहनों से बिगडी यातायात व्यवस्था

0 58

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

सांची में भीतरी एवं बाहरी वाहनों का भार तेजी से बढ गया है ।इस कारण नगर की यातायात व्यवस्था पार्किंग स्थल के अभाव के कारण पूरी तरह चरमरा गई है पुलिस बेखबर बनी ।
जानकारी के अनुसार इस स्थल पर की पहचान एक विश्व विख्यात स्थल के रूप में विख्यात है इस स्थल से ही राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की धमाचौकड़ी लगी रहती है इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहाँ समझ आता है वाहन खडे दिखाई देते है जिससे दुर्घटना का भय लगा रहता है इसके साथ ही स्तूप मार्ग जो पर्यटकों की आवाजाही के कारण व्यस्त रहता है इस मार्ग पर भी अव्यवस्थित वाहन सडको पर खडे दिखाई देते है जिससे आने जाने वाले वाहनों को समस्या से दो चार होना पडता है इसके साथ ही बसस्टैंड परिसर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग लोगों को परेशानी में डाल देती हैं हालांकि इस स्थल पर कहीं कोई वाहन पार्किंग व्यवस्था न होने से समस्या खडी हो जाती हैं जबकि यातायात नियम वाहनों के लिए लागू किये जा चुके है परन्तु यातायात नियमों का कहीं कोई पालन होता दिखाई नहीं देता न ही पुलिस को यातायात नियमों के पालन करने की फ्रिक ही हो पाती है हालांकि इस स्थल पर अनेक बैकों को भी लोगों सहित पर्यटकों की सुविधाएं उपलब्ध कराने संचालित की जाती हैं परन्तु इन बैंकों के पास भी कहीं कोई पार्किंग व्यवस्था न होने से सडको को ही पार्किंग स्थल बना दिया जाता है जबकि भवनों को किराए पर लेने के बाद भी बैको को मकान मालिक पार्किंग व्यवस्था नहीं जुटा पाते है जबकि किराए के रूप में लंबी राशि वसूलने मे पीछे नहीं रहते है जिसका खामियाजा सडको पर चलने वाले वाहन चालकों सहित नगर वासियों को भुगतना पडता हैं इस स्थल पर बसस्टैंड व्यवस्था न होने से यात्री बसों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग को अपने स्टेंड का ठिकाना बनाने मजबूर होना पडता है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है नगर के व्यस्ततम चौराहे भी अव्यवस्थित वाहन पार्किंग की मार झेलने मजबूर हो चुके है बावजूद इसके पुलिस मात्र अपने चैक पाइंटों पर वाहनों की पडताल करते तो दिखाई दे जाती हैं परन्तु नगर में अव्यवस्थित वाहनों की सुध लेना भूल जाती हैं यही हाल सीएमराइज स्कूल का भी बना हुआ है जहाँ बच्चों के लिए बसो की व्यवस्था तो करवा ली गई परन्तु बसों की पार्किंग व्यवस्था न होने से लोगों की आवाजाही के लिए निर्मित सडको को ही बसों के पार्किंग का ठिकाना बना डाला ।हालांकि इस मामले में अनेक बार अव्यवस्थित वाहनों के मामले पुलिस के संज्ञान में लाये जा चुके परन्तु पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अव्यवस्थित वाहनों पर लगाम कसने पुलिस असफल साबित हो चुकी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811