रायसेन। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के तहत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र 30 मई से लिए जा रहे हैं। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पॉचवे दिन दिनांक 03 जून को जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 13 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जनपद पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 47 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसी प्रकार सरंपच पदों के लिए कुल 251 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए तथा पंच पदों के लिए कुल 95 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार 03 जून को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच के लिए कुल 406 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए।