आलमपुर के पास घटित हुई घटना
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार की रात बाइक सवार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आलमपुर निवासी अभिषेक विश्वकर्मा आ देवकिशन विश्वकर्मा 22 वर्ष को गैरतगंज से बेगमगंज की ओर जा रही बाइक एमपी38एमक्यू4294 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। घटना के समय युवक मुख्य सड़क मार्ग स्थित मंदिर से पैदल घर जा रहा था तभी पीछे से यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक चला रहे आरोपी शुभम सेन आ बाबूलाल निवासी ग्राम फतेहपुर बेगमगंज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गैरतगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आलमपुर में ऑनलाइन दुकान चलाता था। तीन भाइयों में मृतक तीसरे नंबर का था तथा इसके पहले बड़े भाई की भी एक घटना में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक के पिता देवकिशन ने गमगीन अवस्था मे बताया कि अब उनका एक पुत्र ही बचा है इस घटना में उनका सबकुछ तबाह हो गया। उन्होंने इस घटना में शामिल आरोपी को सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग की है। उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था तथा तेज़ रफ़्तार में उक्त युवक को टक्कर मार दी। इस घटना के आरोपी को भी चोटें आई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके अंतिम संस्कार ग्राम में हुआ। वही आरोपी शुभम सेन के खिलाफ 106(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई। वही घटना में शामिल बाइक पुलिस ने जब्त कर ली।