सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सांकरा निको।अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड दिल्ली में फर्स्ट रैंक हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल करने वाले निहाल साहू का धरसीवां साहू समाज सम्मान करेगी।
परिक्षेत्र साहू समाज सांकरा रामकुमार साहू मूलचंद साहू ने बताया कि दुर्ग जिले के अहिवारा गांधी मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र निहाल साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर समाज का नाम प्रदेश ओर देश में गौरांवित किया है ऐसे समाज के गौरव को समाज आगामी मां कर्मा जयंती समारोह के दौरान सिलतरा स्थित तेलीन दाई मंदिर परिसर में निहाल साहू का सम्मान करेंगे