बेगमगंज रायसेन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बेगमगंज द्वारा सरकार द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक चलाये जा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ब्लॉक की सेमरी नदी के तट पर विकासखंड स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेमरी नदी के अंदर से कूड़ा-करकट, अनावश्यक वस्तुएं, नदी में जमी कीचड़ -गंदगी को बाहर निकाला गया एवं आस-पास के किनारों की साफ-सफाई की गई।
परिषद की विकासखंड समन्वयक हेमलता नरवरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं, परामर्शदाताओं, प्रस्फुटन समितियों,
सीएमसीएलडीपी छात्रों द्वारा प्रतिदिन इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है एवं जन जागरूकता अभियान संभाग समन्वयक वरुण आचार्य ,एवं जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मेंचलाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर विकासखंड समन्वयक सहित नवांकुर संस्था प्रतिनिधि विवेक तिवारी, प्राण सिंह राजपूत, अरविंद गुर्जर, भवानी प्रसाद, कल्पेश नामदेव परामर्शदाता शुभम दुबे, आनंद तिवारी, नरेंद्र साहू, नीलेश नामदेव, माया सेन सहित प्रस्फुटन समितियों के सदस्य व
सीएमसीएलडीपी छात्र उपस्थित रहे।