Let’s travel together.

एकादशमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

0 77

मनोज द्विवेदी अमलाई अनूपपुर

नगर परिषद बरगवा (अमलाई) अंतर्गत वार्ड नंबर 5 मे स्थित सिद्ध बाबा डोंगरिया मे एकादशमुखी हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे भव्यता के साथ भंडारे के प्रसाद वितरण के बाद संपन्न हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ 12 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जहाँ हनुमान जी की प्रतिमा को अमलाई इंदिरा नगर से कलश यात्रा पूरे नगर मे भ्रमण करते करते हुए,भगवान के जयकारे से पुरा नगर गुंजायमान होते हुए,भक्तों के नाच गाने के साथ डोंगरिया पहुंचाई गयी,इसके बाद अगले तीनो दिन पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रो का उच्चारण करते हुए रीति रिवाजों के साथ लगातार पूजा पाठ विधि विधान से संपन्न हुआ,तीसरे दिन मूर्ति को तय स्थान पर विराजमान करते हुए उसमे मंत्रो के द्वारा प्राणो का संचार किया गया,इसके बाद हवन और विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया और इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ,ज्ञात हो की यह मंदिर पूरे मध्यप्रदेश मे विरली ही है जिसमे भगवान हनुमान के ग्यारह मुख है,इस पूरे कार्यक्रम मे आसपास व दूर दराज के सभी भक्त विशाल संख्या मे उपस्थित हुए।

एकादशमुखी हनुमान की कथा

ग्यारह मुखी हनुमान, जिन्हें एकादशमुखी हनुमान भी कहा जाता है, हनुमानजी का एक दुर्लभ और शक्तिशाली रूप है, जिसमें 11 मुख और 22 भुजाएं होती हैं. इस रूप में, हनुमानजी भगवान शिव के 11 रुद्र अवतारों का प्रतीक हैं और उनकी पूजा से भक्तों को एक साथ कई आशीर्वाद प्राप्त होते हैं.
एकादशमुखी हनुमान की कथा:
प्राचीन काल में, कालकारमुख नामक एक शक्तिशाली राक्षस ने ब्रह्माजी को प्रसन्न करके अमरता का वरदान प्राप्त किया था. कालकारमुख ने कहा था कि जो भी उसकी जन्म तिथि पर 11 मुख धारण करे, वही उसे मार सकता है. देवताओं की रक्षा के लिए, हनुमानजी ने 11 मुखी रूप धारण किया और कालकारमुख का संहार किया.
एकादशमुखी हनुमान की पूजा के लाभ:
1. शक्ति और साहस:
हनुमानजी के एकादशमुखी रूप की पूजा से भक्तों को बल, साहस और पराक्रम प्राप्त होता है.
2. अविनाशी ज्ञान:
हनुमानजी के गुरु सूर्य देव अपनी ज्ञान और बुद्धि के लिए जाने जाते हैं, इसलिए हनुमानजी की पूजा से ज्ञान और बुद्धि का विकास होता है.
3. विभिन्न शक्तियों का लाभ:
हनुमानजी के प्रत्येक मुख का एक अलग व्यक्तित्व और शक्तियां हैं, इसलिए उनकी पूजा से भक्त विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
4. मनोकामना पूर्ति:
एकादशमुखी हनुमान की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
एकादशमुखी हनुमान मंदिर:
भारत में कई स्थानों पर एकादशमुखी हनुमान जी के मंदिर हैं, जिनमें से कुछ

प्रमुख मंदिर हैं:
1. उत्तराखंड, देहरादून:
उत्तराखंड के देहरादून में एकादशमुखी हनुमान मंदिर
2. राजस्थान, भीलवाड़ा:
राजस्थान के भीलवाड़ा में एकादशमुखी हनुमान मंदिर
3. बिहार, सासाराम:
बिहार के सासाराम में एकादशमुखी हनुमान मंदिर
*एकादश मुखी हनुमान जी के सभी मुखो का क्या है महत्व*
ग्यारह मुखी हनुमान, जिन्हें एकादशमुखी हनुमान भी कहा जाता है, हनुमान जी का एक रूप है जिसमें उनके 11 मुख होते हैं। ये मुख अलग-अलग शक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हनुमान जी के पराक्रम का प्रतीक हैं.
मुख्य विशेषताएँ:
11 मुख:
ये मुख हनुमान जी के विभिन्न शक्तियों और रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जैसे कि श्री राम, शिव, अग्नि देव, नागदेव, गणेश, गरुड़, हयग्रीव, बराह और नरसिंह.
शक्ति और पराक्रम:
यह रूप हनुमान जी के बल, साहस और असीमित ऊर्जा का प्रतीक है, जो संकटों को दूर करने और भक्तों को सुख प्रदान करने में सहायक है.
पापों का नाश:
मान्यता है कि ग्यारह मुखी हनुमान जी के दर्शन से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
कालकारमुख का वध:
पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी ने कालकारमुख नामक राक्षस का वध करने के लिए ग्यारह मुखी रूप धारण किया था.
विभिन्न शक्तियों का प्रतीक:
प्रत्येक मुख अलग-अलग शक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है, जैसे कि ज्ञान, बुद्धि, साहस, शक्ति, और कृपा.
पूजा का फल:
ग्यारह मुखी हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल मिलता है.
निष्कर्ष: ग्यारह मुखी हनुमान जी का रूप हनुमान जी के पराक्रम, शक्ति और असीमित ऊर्जा का प्रतीक है। उनके प्रत्येक मुख में अलग-अलग शक्तियों का निवास है जो भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     सांची में मन की बात कार्यक्रम को सुनने पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल     |     आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कर्मचारियों को 5% DA दिये जाने पर जताया आभार     |     रात में शराब दुकान में की तोड़फोड़ और लूटपाट, सुबह दुकान के सामने आक्रोश जताने बैठी महिलाएं     |     चाचा लक्ष्मण सिंह का बचाव करते नजर आए दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन     |     बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जाने का नहीं थम रहा सिलसिला     |     शिवपुरी का टाइगर रिजर्व क्षेत्र आया आग की चपेट, लगातार लग रही है आग, वन्यजीव खतरे में     |     विद्युत विभाग की अघोषित कटौती से जनता परेशान     |     प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने अमरकंटक के जंगलों में लगी भीषण आग को लेकर दिये निर्देश,किया अवलोकन     |     अवैध शराब परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,6 पेटी शराब का परिवहन करते हुए स्कॉर्पियो जप्त     |     एक किलोमीटर के अंदर 24 घंटे में तीन हुई दुर्घटनाए, जिसमें 7 घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811