Let’s travel together.

महिलाओ ने तोड़ी शराब माफिया की कमर: खमरिया में महिलाओं का हल्ला बोल!

0 260

उवेश खान सिलवानी रायसेन

रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव की लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ जंग का बिगुल बजा दिया। भूखी-प्यासी, गुस्से से लबरेज़ ये नारी शक्ति सड़कों पर उतरी और शराब माफिया की सारी हेकड़ी निकाल दी। शाम ढलते ही गांव में सियरमऊ ठेके से छिप-छिपकर लाई जा रही अवैध शराब को इन महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया। शराब के कारोबारियों भगीरथ, गजराज और छोटू को न सिर्फ धर दबोचा, बल्कि उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ये था वो पल, जब खमरिया की धरती पर शराब माफिया के काले कारनामों को कुचलने का संकल्प लिया गया।

सालों से शराब की लत ने खमरिया को बनाया नरक

गांव की इन बहनों का गुस्सा यूं ही नहीं फूटा। सालों से शराब की लत ने खमरिया को नरक बना रखा था। शराबी दिन-रात गलियों में हंगामा करते, घरों में मारपीट मचाते। बच्चों का भविष्य, परिवार की शांति—सब कुछ इस नशे की भेंट चढ़ रहा था। महिलाओं ने आंसुओं से भरी आंखों और दृढ़ निश्चय के साथ कहा, “अब बस! हमारी चुप्पी को कमज़ोरी न समझें। शराब माफिया ने हमारे घर उजाड़े, हमारे बच्चों का बचपन छीना, लेकिन अब हम चुप नहीं रहेंगी।” रात के 10 बजे तक इन वीरांगनाओ ने ना खाना खाया, ना घर लौटीं, न चूल्हा जलाया। बस एक ही मकसद था गांव को शराब के इस जहर से मुक्त करना।

पुलिस मोके पर पहुंची

महिलाओं की इस लड़ाई में गांव का सभ्य पुरुष समाज भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। जैसे ही पुलिस को खबर मिली, वो मौके पर पहुंची और पकड़े गए शराब कारोबारियों को हिरासत में लिया। लेकिन महिलाओं का इरादा साफ हे।यह जंग यहीं खत्म नहीं होगी।

महिलाओ की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शराब माफिया ने गांव में ये गंदा धंधा बंद नहीं किया, तो वो सीधे क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के पास जाएंगी और इस काले कारोबार की जड़ें उखाड़ फेंकेंगी।


ये सिर्फ खमरिया की कहानी नहीं, बल्कि हर उस गांव की पुकार है, जहां शराब माफिया ने लोगों की ज़िंदगी को नरक बना रखा है। इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि जब नारी शक्ति जागती है, तो माफिया कितना भी ताकतवर हो, उसके पांव उखड़ ही जाते हैं। सवाल ये है कि आखिर कब तक शराब का ये जहर हमारे गांवों को बर्बाद करता रहेगा? कब तक माफिया कानून को ठेंगा दिखाता रहेगा?

खमरिया की इन वीरांगनाओं ने तो राह दिखा दी है, अब बाकी समाज की बारी है कि इस जंग में उनका साथ दे और शराब माफिया को जड़ से उखाड़ फेंके! लेकिन अफसोस, इस हिम्मत भरी जंग के बावजूद शराब माफिया का जाल इतना मज़बूत है कि खमरिया की ये बहादुर महिलाएं शायद अकेले इसे तोड़ न पाएं। जब तक सिस्टम और समाज पूरी तरह से साथ नहीं देगा, तब तक ये अवैध शराब का साया गांवों को यूं ही बर्बाद करता रहेगा। क्या इन नारी शक्ति की पुकार फिर से अनसुनी रह जाएगी, और शराब माफिया अपनी काली करतूतों में कामयाब होता रहेगा?

सिलवानी पुलिस पहुंची खमरिया,महिलाओ से की बातचीत

सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता ने सोमवार की शाम खमरिया खुर्द में पुलिस बल के साथ पहुंचीं टीआई ने ग्रामीण महिलाओं के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। जनसंवाद में टीआई पूनम सविता ने मौके पर ही महिला समिति के गठन का सुझाव दिया और साथ ही हेल्पलाइन नंबर और थाना सिलवानी का संपर्क नंबर भी दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अगर गांव में कहीं भी अवैध शराब बिकती दिखे, तो मुझे तुरंत खबर दीजिए।” कार्यक्रम के दौरान पुरुषों को भी चेताया गया । अब नशे और अपराध की कोई जगह इस गांव में नहीं बची है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गांव की बहादुर महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। टीआई पूनम सविता ने कहा कि अवैध शराब, जुआ और सट्टा के खिलाफ सिलवानी पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा, “अपराधी अब सावधान हो जाएं, मैं हर गांव में खुद पहुंचूंगी, महिलाओं से मिलूंगी और जनसंवाद करूंगी” खमरिया खुर्द अब सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि महिलाओं के साहस और बदलाव की मिसाल बन गया है।

अब सबाल यह उठता हे कि क्या सिलवानी की पुलिस नही जानती कि कहा शराब का अवैध कारोवार हो रहा हे ठेकेदार कहा अवैध शराब अपने एजेंट्स से बिकवा रहा हे।  आबकारी विभाग भी इन सब से अनभिज्ञ हे।उसके शराब ढेकेदार गाँव गाँव अपने वाहनो से शराब एजेंटो तक पहुंचा रहे हे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में  संगोष्ठी आयोजित     |     पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गये नारे     |     पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन     |     पहलगाम: गांव गांव उठ रही आक्रोश की आवाज     |     अंबाडी में पुराने ट्यूबवेल,और कुएं सूखे ,गांव में पानी जलसंकट गहराया     |     पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय दीवानगंज ने की निशुल्क जल सेवा की व्यवस्था     |     बंदरों की हुड़दंग से टीन सेट गिरा जमीन पर ,बड़ी अनहोनी टली     |     भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह का सांची में भव्य स्वागत     |     कृतिका के यूपीएससी चयन पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने सम्मान पत्र भैट कर मनाई खुशियां     |     वन विभाग की बड़ी कार्यवाही भूसा बनाने वाली मशीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811