मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत दीवानगंज मैं ग्राम सभा को आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में प्रमुख रूप से गांव में कराए गए विकास कार्य की स्थिति, कार्ययोजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इन्हीं सभाओं के जरिए गांव में आने वाले दिनों में किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की गई। ग्राम सभा में विचार के लिए स्थानीय एजेंडा के साथ-साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेंडें के बिंदु शामिल किए गए हैं
पंचायतों में होने वाली ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता, नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देना, , हर घर जल कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। वही दीवानगंज पंचायत में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीण सम्मिलित होकर अपने विचार रखें।
ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीण ने अपनी मांग रखी की दीवानगंज में कई वर्षों से चौकीदार नहीं होने के कारण सरकारी योजना की जानकारी गांव के नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रही है। इसी को लेकर ग्राम सभा में चर्चा की गई। पहले जो चौकीदार है उसकी उम्र 80 के लगभग पहुंच चुकी है सुनाई भी काम देता है चलने फिरने में असमर्थ है। गांव में कई महीनो से मुनादी नहीं हुई हैे। चौकीदार बारेलाल शाक्य ने पंचायत में आकर किसी अन्य को चौकीदार बनाने को कहा है। अपना त्यागपत्र भी पंचायत को सौंप दिया है पंचायत अब नए चौकीदार की भर्ती के लिए आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है।
दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक ने ग्राम सभा की बैठक में जो बिंदु दिए थे उनको पढ़कर सभी ग्रामीणों को सुनाया और कहा कि आने वाले समय में इन बिंदु पर ग्राम पंचायत द्वारा काम किया जाएगा।वही कृषि विस्तार अधिकारी मंगल सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि नरवाई में आग ना लगाए। आग लगने से धरती की उपजाऊ क्षमता दिना दिन कम होती जा रही है। साथ ही धरती पर रहने वाले कीड़े मकोड़े जंतु यदि भी आग से मर जाते हैं जिससे उत्पादन कम होता है सरकार ने अब नियम लागू कर दिया है कि अगर कोई किसान नरवाई में आग लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज की जाएगा इसलिए कोई भी किसान अपने खेतों में आग ना लगाए। ग्राम सभा में दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, उपसरपंच समीम खान, सचिव राम प्रसाद मालवीय, सह सचिव गायत्री चतुर्वेदी, हल्का पटवारी सुरेश कुमार, समाजसेवी नरेंद्र पाल सिंह सिंह राघव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।