गोपालपुर की पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव,होली के अगले दिन से लापता था युवक मध्यप्रदेश By Deepak Kankar Last updated Apr 14, 2025 0 212 Share -शव 8 से 10 दिन पुराना रायसेन।जंगल में पेड़ पर लटकी युवक की लाश मिली हे। रायसेन के बार्ड 4 गोपालपुर की पहाड़ी पर जंगल में लाश मिली हे।पेड़ पर लटके मृतक युवक का नाम रामकृष्ण रैकवार बताया जा रहा हे। ।मृतक युवक के पिता का नाम नंदलाल रैकबार निवासी वार्ड नंबर 4 गोपालपुर है।मृतक युवक होली के अगले दिन से ही लापता था।लाश मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँची।मृतक का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।पुलिस के अनुसार मृतक युवक का शव लगभग 7 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। 0 212 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail