रायसेन।गर्मी का मौसम आते ही खेतों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है और आग की घटनाओं को रोकने के लिए रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने नरवाई को जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि अगर किसी किसान ने नरवाईमें आग लगाई तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ में जुर्माने के साथ जेल भी होगी।
एसडीएम पटवारी के साथ भ्रमण पर निकले थे तभी उन्होंने देखा कि ग्राम बनगांव में धनौरा रोड पर पप्पू कुर्मी तथा बोधराज सिंह बैरागी ने खेत की नरवाई में आग लगी हुई थी एसडीएम ने मौके पर जाकर देखा की भूसा बनाने वाली मशीन चलने कारण आग लगी थी जब उन्होंने भूसा बनाने वाली मशीन को चलाने की परमिशन देखनी चाहिए तो किसान के पास परमिशन नहीं थी एसडीएम मुकेश सिंह ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए किसान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।