महावीर जन्म कल्याणक पर ग़ैरतगंज एवं गढ़ी नगर में होंगे कार्यक्रम रायसेन By Deepak Kankar Last updated Apr 9, 2025 0 26 Share सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन ज़िले की गैरतगंज तहसील के नगर ग़ैरतगंज क़स्बा गढ़ी एवं देहगांव में महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर गुरुवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे। जैन समाज द्वारा इस अवसर पर चल समारोह निकाला जाएगा तथा महावीर स्वामी के विशेष पूजा अभिषेक के कार्यक्रम होंगे। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा ग़ैरतगंज नगर के बाज़ार चौक टेकापार स्थित जैन मंदिरों, एवं क़स्बा गढ़ी में प्रातः विशेष पूजा अभिषेक किया जाएगा। प्रातः 8.30 बजे से सकल दिगम्बर जैन समाज, जैन युवा शक्ति, बालिका मंडल, बहु मंडल, सेवादल आदि संगठनों द्वारा श्रीजी की भव्य शोभायात्रा चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी। जैन समाज ने सभी धर्मावलंबियों से महावीर जन्म कल्याणक के इस आयोजन में सभी से शामिल होने का आग्रह किया है। 0 26 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail