– सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- यहां के टाईगर दहाडेंगे तो इसकी राष्ट्र और विश्व स्तर पर पहचान होगी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शिवपुरी में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर आने के बाद अब जहां के टाइगर की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई देगी। इस पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ने से इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर होगी। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने यह बात शिवपुरी में आयोजित अपने सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था।
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने सम्मान सम्मान में पहनाया चांदी का मुकुट-
एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री सिंधिया द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए जाने पर उनका सम्मान और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से पहले श्री सिंधिया ने शिवपुरी में एक रोड शो भी किया। इस रोड शो में श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने श्री सिंधिया को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया।
पार्क अब टाइगर की दहाड़ से गूंजेगा- सिंधिया
सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध है। श्री सिंधिया ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र और अंचल को वह विकास के पटल पर आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में बीते दिनों माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला है। यहां पर अब सात टाइगर हो गए हैं। धीरे-धीरे टाईगरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जो नेशनल पार्क एक समय बाघ विहीन था अब टाईगर की दहाड़ से गंजूेंगा। इसके कारण शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि विश्व स्तर पर होगी।