अनुराग शर्मा सीहोर
अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। इधर जिले में स्कूल संचालित हो रहे हैं। गर्मी की वजह से स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर बालागुरू के. ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। स्कूल के परिवर्तन की जानकारी जब बच्चों को मिली तो बच्चे कहते सुनाई दिए थैंक्यू कलेक्टर अंकल।
बता दें कलेक्टर बालागुरू के. ने ग्रीष्म ऋतु में तापमान वृद्धि से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, प्ले स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों तथा सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों के संचालन का समय 30 अप्रैल तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेशानुसार दो पालियों में संचालित होने वाली शालाओं का समय यथावत रहेगा तथा मूल्यांकन कार्य पूर्ववत संपादित होंगे।