सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसींवा ब्लाक के चरौदा ग्राम पंचायत में हुवा दिव्यांश दिव्यांक विशेष विद्यालय का शुभारंभ हुवा उदघाटन समारोह में जनपद अध्यक्ष शकुंतला सेन पूर्व जिला पंचायत सदस्य और मंडल अध्यक्ष राकेश यादवचरौदा सरपंच धुव्र एवं उपसरपंच पंचगण सहित बीआरसी के कर्मचारियों एवं विद्यालय के शिक्षको सहित आस पास के गांव के 32 दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुवा जिसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के कहा कि यह स्कूल हमारे क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है जहाँ ऐसे विशेष बच्चों का न सिर्फ एक स्कूल मिल रहा अपितु समाज मे समानता और बच्चों के आत्मविश्वास कला को सामने लाएगा साथ ही क्षेत्र के गरीब अभिभावक जिनके घर मे ऐसे बच्चे है पर उनके शिक्षा दीक्षा के लिए स्कूल नही भेज पा रहे थे उनके लिए वरदान है इस स्कूल से लगभग 40 गांव के ऐसे बच्चें एवं अभिभावकों को लाभ मिलेगा उन्हें
लाने ले जाने गाड़ी का संचालन होता है यहां उनकी प्रतिभा को पहचाना निखारा जाता हैं समाज मे आम लोगो की तरह उनके आगे आने का अवसर मिलता है साथ ही उन्होंने विधायक अनुज शर्मा का संदेश भी दिया कि इस विद्यालय के विकास और सुविधाओं के लिए एवं यह पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए हर सम्भव मदद का बात कहे है उन्होंने स्कूल के प्रचार प्रसार की बात कहा वैसे ही जनपद अध्यक्ष और सरपंच ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं इस प्रयास के लिए विभाग को धन्यवाद दिया सभी बच्चों एवं अभिभावकों में इस अवसर में खुसी दिखाई दिया निश्चित ही ऐसे सराहनीय कार्यो एवंविद्यालय का प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे अन्य दूरस्थ एवं गरीब वर्ग लोगों तक जानकारी पहुचे ताकि उनके ऐसे विशेष बच्चों को लाभ मिल सके।