उत्साह से शामिल हुए श्रद्धालु, मिश्र तालाब पर किया गया विसर्जन
सी एल गौर रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी चैत्र नवरात्रि के बाद सोमवार को रायसेन नगर में विभिन्न मोहल्ले से माता की बड़ी लगाई गई थी।
जिसके तहत ज्वारों की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए धूमधाम के साथ निकाल जड़ों की शोभा यात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए नगर के पटेल नगर, नरापुरा, पाटन देव,चोपड़ा मोहल्ला, गोपालपुर आदि मोहल्ले में माता की बाड़ी लगाई गई थी।
9 दिनों तक भक्तों ने माता रानी की सेवा की इसके पश्चात नवमें दिवस सोमवार को ज्वारों की उत्साह के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली वही विसर्जन प्राचीन मिश्र तालाब पर सम्मान के साथ किया गया, इसके पश्चात महा आरती की गई एवं श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।