– करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने की विभागीय समीक्षा बैठक
– विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के दिए निर्देश
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने करैरा स्थित राम राजा गार्डन में सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की। सोमवार को इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में गति लाना और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने करैरा नगर परिषद के सीएमओ और अध्यक्ष को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर टेंडर नकल कर शहर में चिन्हित स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा, गर्मी को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को जल संकट से बचने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिए। खाद्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिये गए कि सभी नागरिकों को समय पर खाद्यान्न मिले। इसके अलावा, करैरा पुलिस को निर्देश दिए गए कि जो भी व्यक्ति स्मैक और अन्य नशे की सामग्री बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने विधायक रमेश प्रसाद खटीक को बताया स्मैक के खिलाफ करैरा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और जो बच्चे हैं और चोरी छुपे स्मैक बेच रहे हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। जब से निरीक्षक विनोद सिंह छावई ने करैरा थाने की कमान संभाली है तब से ही स्मैक बेचने बालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में करैरा एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार कल्पना शर्मा, थाना प्रभारी विनोद सिंह, छावई करैरा जनपद सीईओ ब्रह्मानंद गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर करैरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामस्वरूप रावत सिरसौद मंडल अध्यक्ष बृजेश लोधी और भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अधिकारियों से विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और जनता के मुद्दों का शीघ्र समाधान करने के दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का कार्यान्वयन समय पर होना चाहिए ताकि आम नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।