शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
गत दिनों बेरखेड़ी जोरावर में अज्ञात कारणों के चलते 5 घरों में आग लगने से घर , गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था एवं दुधारू भैंस व पड़िया भी जलकर मर गए थे।
गृहस्थी की सामग्री जलकर नष्ट होने से 5 पीड़ित परिवारों के सामने खाने तक के लाले पड़ गए थे , तब उनकी सहायता रिश्तेदारों द्वारा की गई थी।
आज विधायक देवेंद्र पटेल पीड़ित परिवारों से दुख बांटने पहुंचे और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की सांत्वना दी देते हुए अधिक नुकसान वाले तीन परिवारों को 40 – 40 हजार एवं आंशिक नुकसान वाले दो परिवारों को 20 -20 हजार रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता करेंगे और शासन स्तर पर और भी सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे ।
गांव में तब वातावरण बोझिल हो गया जब विधायक पटेल को अपनी बर्बादी की पीड़ा व्यक्त करते हुए कुछ पीड़ित लोग एवं महिलाएं भावुक हो गई थी।
तहसीलदार एसआर देशमुख ने बताया कि सर्वे कराया गया था। पटवारी ने रिपोर्ट दे दी है।शासन के नियमानुसार उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।