बड़े स्तर पर दुकान की सामग्री सहित गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक,
फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की गैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में शनिवार को आगज़नी की घटना में तीन रहवासी मकान जलकर ख़ाक हो गए है। इस घटना में घरों में रखा घर गृहस्थी का सामान सहित दुकानों का रखा सामान जलने की जानकारी मिली है। आगजनी में प्रारंभिक आकलन पर 30 लाख से अधिक का नुकसान होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक क़स्बा गढ़ी के बाज़ार जैन मंदिर रहवासी क्षेत्र के बीचों बीच सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। कच्चे रहवासी मकान से धुंआ देख आस पड़ोस के लोग मौक़े पर पहुंचे। तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तथा तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगो ने आगज़नी की घटना की जानकारी प्रशासन को दी। इस घटना में गढ़ी निवासी व्यापारी रोहित माहेश्वरी के घर के साथ उसमें रखा दुकान का लाखों रु का सामान जल गया। इनके यहां नुक़सान में दुकान का स्टाक का सामान जिसमे कपड़े की गठानें, इलेक्ट्रॉनिक समान में कूलर, पंखे, फ्रिज, वाशिंगम शीने, टीविया, पंखों सहित बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है। पीड़ित ने लगभग 30 लाख रु के नुकसान की जानकारी प्रशासन को दी है।
इसके अलावा दूसरा नुकसान दीपक साहू का हुआ इस घटना में उन्हें मकान के साथ घर की चादरें, पंखे अन्य सामान जल कर ख़ाक हो गया इनका चार लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। तीसरा नुकसान सतीष जैन का हुआ उन्हें भी मकान के साथ लगभग तीन लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। इसके पहले आगजनी की घटना के बाद लोगो ने अपने घरों से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया ग्राम पंचायत ने पानी की लाइन का पानी आग बुझाने के लिए किया वही पड़ोसी ओर ग्रामीणो की मदद से पानी की व्यवस्था कर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवाओं ने आग बुझाने में मदद की। उधर आग बुझाने के लिए गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, रायसेन की फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजने के लिए सूचना दी गई पर बहुत देर तक इंतजार के बाद गाड़ी मौके पर नही पहुंची।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम
इस घटना में ग्रामीण बताते है कि यदि समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आ जाती तो बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सकता था। परंतु गाड़ी समय पर नही पहुंची। वही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना देने पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया तथा भोपाल सागर मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर अभद्रता करने वाले अधिकारी को हटाने की मांग की।
जानकारी मिलने पर अनुविभागीय एसडीएम पल्लवी वैध, नायब तहसीलदार विशाखा चौहान, नायब तहसीलदार शेलेश सिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाइश देकर बमुश्किल चक्काजाम खुलवाया। वही घटना में पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन एसडीएम पल्लवी वैध ने दिया।