-8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हे।जिन्हे अजीवन कारावास की सजा हो चुकी
रायसेन। कोतवाली पुलिस ने 2008 में सदालतपुर घाटी पर हुए गोलिकाण्ड में मृत गिरीश सोनकिया निवासी बटिया गढ़ दमोह की हत्या के 17 साल से फरार दो आरोपी बबलू दुबे एवं पारस जैन को गिरफ्तार किया हे। आरोपी घटना ले बाद से फरार थे जबकि इस मामले के हे।8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हे।जिन्हे अजीवन कारावास की सजा हो चुकी हे। बबलू दुबे एवं पारस जैन की गिरफ्तारी पर 3 हजार और 5 हजार का इनाम घोषित था।
घटना के अनुसार 22 दिसंबर 2008 को थाना कोतवाली में फरियादी जितेंद्र सिंह पिता फूलन सिंह लोधी निवासी बटियागढ़ दमोह ने रिपोर्ट किया कि रात्रि में भोपाल से घर बटियागढ़ जाकर जाते समय सदालतपुर घाटी के पास रामकिशोर आठ्या,बबलू दुबे, अजय नायक, मोनू पाराशर, रामदास , विनय दुबे, संदीप दुबे, भुजा, संजय परासर, पारस जैन द्वारा जान से मारने की नियत से ऑल्टो कार में बैठे लोगों पर फायर किया, जिससे ग्रीस सोनकिया की मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 563/2008 अपराध धारा 147,148,149,302,307,506, आईपीसी 25,27,आर्म्स एक्ट 3,(2) 5 scst एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में 8 आरोपियान गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी, दो आरोपी बबलू दुबे एवं पारस जैन घटना 22 दिसंबर 2008 से गिरफ्तारी से लगातार फरार थे, जिनके फरारी वारंट जारी होकर मामला पेंडिंग था, प्रकरण में अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया जा चुका था।
प्रकरण गंभीरता को देखते हुये की आरोपी 17 वर्ष से फरार आरोपी बबलू दुबे एवं पारस जैन की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित था, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संदीप चौरसिया के द्वारा पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई ।
पुलिस टीम ने कठिन मेहनत से कार्य कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना 17 साल से फरार ईनामी आरोपी बबलू दुबे उर्फ अरविंद दुबे पिता कृष्ण कुमार दुबे उम्र 40 साल निवासी तिडुआ थाना बटियागढ़ जिला दमोह को 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी पारस जैन पिता पीसी जैन उम्र 38 साल निवासी ग्राम प्यासी थाना देहात खुरई जिला सागर को 28 मार्च को गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद₹3000, ₹5000 की इनाम उद्घोषणा की गई थी ।
आरोपियों की गिरफ्तारी में में सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी संदीप चौरसिया उप निरी राकेश सिंह सहायक उप निरी प्रयाग नारायण चतुर्वेदी (मुख्य भूमिका ) प्र आर 22 अमित राजपूत आर 643 संजय श्रीवास्तव आर 708 सचिन पवैया की विशेष भूमिका रही है