विदिशा। लायंस क्लब आर्या द्वारा अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह की आधिकारिक यात्रा “रुद्रांश”एवं फाग महोत्सव कृष्णा होटल में विभिन्न सेवा गतिविधियों के साथ संपन्न किया।
डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूर्व अध्यक्ष लायन शशि शिलाकारी द्वारा स्वागत गीत एवं कविता प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात लायन रितु देवलिया ने ध्वज वंदना के साथ राष्ट्रगान कार्यक्रम संपन्न किया। अतिथियों एवं सदन में उपस्थित पदाधिकारीयों का स्वागत सम्मान किया गया। अध्यक्ष के परिवार से ही सोहम द्वारा करुणा ,वीर रस से पूर्ण, कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया। अध्यक्ष लायन निकिता सोनी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का शब्द सुमन से सम्मान किया। सचिव लायन मंजू पांडे ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष लायन निर्मल कुमार द्वारा केस का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेश जैन प्रीत ने अपने उदबोधन में क्लब द्वारा की गई अच्छी गतिविधियों के साथ ही क्लब के कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी ने भी आर्या क्लब के कार्यों की प्रशंसा की। रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकारी ने अपने संबोधन में क्लब को सुचारू रूप से चलाने के लिए नेतृत्व की प्रशंसा की एवं डोनेशन हेतु लोगों को मोटिवेट किया। जब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब को बुलाने के पूर्व लायन अभिलाषा बिंदल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एवं डीजी साहब की अर्धांगिनी एमजेएफ लायन उर्वशी शाह का अभिनंदन करते हुए एमओसी कर रही लायन शशि अग्रवाल ने गवर्नर साहब को संबोधन करने हेतु आमंत्रित किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह ने अध्यक्ष लायन निकिता सर्राफ की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम की सराहना की। आपने लोगों को एमजेएफ एवं एलसीएफ डोनेशन का महत्व बताते हुए लोगों को डोनेशन हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात सेवा गतिविधि अंतर्गत गवर्नर के कर कमलों द्वारा दो सिलाई मशीन निर्धन बालिकाओं को रोजगार हेतु प्रदान की गई। जिसमें एक सिलाई मशीन का भुगतान अध्यक्ष लायन निकिता सोनी एवं दूसरी सिलाई मशीन का भुगतान कोषाध्यक्ष लायन निर्मल कुमार द्वारा किया गया। कुपोषण से जंग अंतर्गत क्लब द्वारा10 प्रोटीन पाउडर के डिब्बे बच्चों को प्रदान किए गए। अध्यक्ष लायन सुचिता सोनी की तरफ से छात्रावास में 250 सैनिटरी पैड वितरित किए गए। जहां लायंस क्लब आर्या सदस्य अंजलि मैथिल द्वारा निशुल्क पार्लर का कोर्स कराया गया तो वही पार्लर का सारा सामान जिसमें हेयर ड्रायर क्रीम पर रोलर मशीन मसाजर मशीन फेशियल मशीन एवं सभी सामग्री कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार की तरफ से एक बालिका को प्रदान की गई। डिस्ट्रिक्ट एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस द्वारा स्वागत बंधन अभिनंदन करते हुए प्रति उत्तर काल को संपन्न किया। अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात एमजेएफ लायन मेघा दुबे यूथ कोऑर्डिनेटर द्वारा यूथ के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम सचालन कर रही एफडीआई लायन शशि अग्रवाल कार्यक्रम में एमजेएफ लायन निष्ठा नेमा ने आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी ने गुलाल एवं फूलों की होली खेल करके फाग उत्सव मनाया। गोल घेरे में फाग गीतों पर सभी नृत्य किया ।कार्यक्रम में लायन सी एल गोयल गोयल, लायन जीएस चौहान, लायन अरुण कुमार सोनी, लायन घनश्याम दास अग्रवाल, लायन ज्योति साहू, लायन अंजू मित्तल, लायन अमिता जैन, लायन शालिनी भार्गव, लायन अनुभा जैन, लायन प्रीति दांगी, लायन कमला चतुर्वेदी, लायन सविता कटारे, लायन छाया नामदेव, लायन रेखा श्रीवास्तव, लायन सुषमा बिरथरे, लायन उषा चौबे, लायन मीरा सिंह, लायन स्वर्णा स्वर्णकार, लायन श्रद्धा चौधरी, एमजेएफ लायन सुलभा गानू आदि पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।