यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले समाज एवं शासन के वीच की धुरी पत्रकार की मनोदशा को किस तरह धूमिल किया जा रहा है यह देश के अन्दर प्रतिदिन समाचारों की सुर्खियों में देखने ओर सुननें को मिल रहा है समाज ओर सरकार की समस्याओं ओर कानून की निष्पक्ष कार्यवाही को जनमानस के समक्ष समाचारों के माध्यम से परोसने वाले पत्रकारों पर आयेदिन हमले,हत्याये, झूठें प्रकरण हो रहे हैं इससे देश-प्रदेश के पत्रकार दुःखी है हाल ही में निष्पक्ष रूप से समाचार लिखने वाले कुलदीप सिंगोरिया पर पुलिस के द्वारा झूठा प्रकरण कायम कर जेल भेज देना न्यायोचित नहीं है इसलिए क्षेत्रीय सामाजिक पत्रकार संगठन के द्वारा निन्दा करते हुए पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु एसडीएम संतोष मुद्गल जी को ज्ञापन सौंपा है एवं पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है ।संगठन के संरक्षक विजय प्रकाश तिवारी,यशवन्त सराठे, अनिल वर्मा, दिनेश ववेले, अध्यक्ष राजीव तारण, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र धाकड़, उपाध्यक्ष सत्यनारायण रघुवंशी,हसीब निगार, सचिव महेश वर्मा,सह बृजेश श्रीवास्तव,मंगल सिंह,भीकम राय, लीलाधर साहू, संतोष मालवीय,अरशद मसूद,अंसार पटेल, मारूति, मधुर राय, मनीष सिलावट अशोक सोनी,राकेश सोनी ने विरोध कर ज्ञापन सौंपा।